Daesh NewsDarshAd

खुशखबरी :BPSC करीब 2 हज़ार अधिकारियों की भर्ती निकालने वाली है, जानें डिटेल्स..

News Image

Patna - बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) विभिन्न विभागो के लिए करीब 2000 अधिकारियों की नियुक्ति करनकी जा रही है. इसके लिए BPSC नया तैयारी शुरू कर दी है.

 मिली जानकारी के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग  70वीं संयुक्त परीक्षा का विज्ञापन जल्द जारी करने जा रही है. इसमें 17 विभागों के लिए कुल 1964 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. यह संख्या पिछले कई सालों में सबसे ज्यादा अधिक है. इसमें अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 799 पद, महिलाओं के लिए 604 पद है.

इस संबंध में BPSC अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने बताया कि 70 वीं बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में हम लोग लगे हुए हैं. बहुत जल्द ही इसका विज्ञापन जारी किया जाएगा. अब तक की सबसे ज्यादा वैकेंसी वाली संयुक्त परीक्षा इस बार होगी जिसमें 1964 पद होंगे.   इनमें ग्रुप वन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी या वरीय उप समाहर्ता के लिए 200 पद हैं. पुलिस उपाधीक्षक के लिए 136 पद, राज्य कर आयुक्त वित्त विभाग के 168 पद तथा विभिन्न विभागों के रिक्त पदों के लिए 174 पद है. वहीं, ग्रुप 2 के लिए ग्रामीण विकास पदाधिकारी का 399 पद, राजस्व अधिकारी का 287 पद, आपूर्ति निरीक्षक के लिए 233 पद, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए 125 पद तथा ग्रुप 2 के विभिन्न विभागों के लिए 213 पद है.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image