Join Us On WhatsApp

RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के लिए खुशखबरी, नामचीन हत्याकांड में बरी

Good news for bahubali RJD MLA ritLal Yadav, acquitted in fa

PATNA- दानापुर के बाहुबली राजद विधायक रीतलाल यादव के लिए खुशखबरी है. हत्या के एक बड़े मामले में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है. करीब 21 साल बाद आए इस फैसले से रीतलाल यादव एवं उनके समर्थकों ने राहत सांस ली है. इस हत्याकांड में वे मुख्य आरोपी थे.


 यह मामला दानापुर के पूर्व बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के पति सत्यनारायण सिन्हा की हत्या से जुड़ा हुआ है. 30 अप्रैल 2003 को हुए इस हत्याकांड में एमपी एमएलए कोर्ट रीतलाल यादव को बरी कर दिया है. बताते चलें  कि  30 अप्रैल 2003 राजद ने पटना में लाठी रैली का आयोजन किया था. उसी दिन सत्यनारायण सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप  रीतलाल यादव पर लगा था. इस मामले में रीतलाल यादव को जेल भी जाना पड़ा था, पर सुनवाई के 23 साल बाद कोर्ट ने इस मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव को बरी कर दिया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp