Patna- बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों को दुर्गा पूजा का गिफ्ट शिक्षा विभाग की तरफ से मिल गया है. शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है और इसमें शिक्षकों को बड़ी राहत दी गई है. इसी महीने से तबादला के लिए शिक्षक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अगले दो महीना में शिक्षकों को नई जगह पर तबादला कर ज्वाइन कर दिया जाएगा.
नई तबादला पॉलिसी बीपीएससी शिक्षक और सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के लिए लाया गया है.असाध्य रोग, गंभीर रोग, मानसिक समस्या से ग्रसित, सिंगल महिला और विडो को तबादला में प्राथमिकता दी जाएगी।
इस पॉलिसी की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि तबादला नीति का इंतजार काफी दिनों से शिक्षक कर रहे थे. अब शिक्षा विभाग ने यह पॉलिसी तैयार कर ली है और इसके लिए अक्टूबर माह से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा और दिसंबर माह के अंत तक सभी शिक्षकों को नए स्कूल में तबादला कर दिया जाएगा.इसके लिए शिक्षकों को 10 ऑप्शन दिया जाएगा। उन्हें अपने जिले में रहने का मौका मिलेगा।
शिक्षा विभाग द्वारा तबादला नीति के तहत जारी गाइडलाइंस प्रकार है -