Desk- बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग ने त्योहारों को लेकर छुट्टी में संशोधन किया है और कई त्योहार की रद्द छुट्टियां को फिर से बहाल कर दिया गया है.
इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार रक्षाबंधन, हरितालिका व्रत, अनंत चतुर्दशी, जितिया एवं गुरु नानक जयंती पर छुट्टी घोषित की गई है. बताते चलें कई छुट्टियों को अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने रद्द कर दिया था, लेकिन अब केके पाठक के शिक्षा विभाग से हटाने के बाद उनके कई आदेश को वापस लिया जा रहा है. इस सिलसिले में शिक्षा विभाग ने त्योहारों की छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी किया है.