Daesh NewsDarshAd

महिला क्रिकेटर्स के लिए गुड न्यूज, अब पुरूषों जितनी मिलेगी सैलेरी, ICC ने किया ऐलान

News Image

देश के महिला क्रकेटर्स के लिए गुड न्यूज आ गई है. दरअसल, पुरुष और महिला क्रिकेट के बीच आम तौर पर देखा जाता है कि, 'भेदभाव' की बात होती है. बता दें कि, इस मुद्द को कई बार उठाया जा चुका है कि महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर सैलरी मिलनी चाहिए. इसी क्रम में एक बड़ा ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानि कि ICC ने भेदभाव को खत्म करते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पुरुष टी20 वर्ल्ड कप जितनी प्राइज मनी का एलान किया. 

आईसीसी की ओर से इस ऐतिहासिक फैसले का एलान करते हुए बताया गया कि, टूर्नामेंट के लिए कुल 7,958,080 अमेरिकी डॉलर (करीब 66 करोड़ 30 लाख रुपये) का प्राइज पूल रखा गया है, जो पिछली बार यानी 2023 के महिला टी20 वर्ल्ड कप के डबल से भी ज्यादा है. अब 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं 2023 का महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के सिर्फ 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया था. इस बार यानी 2024 में विजेता टीम को 134 फीसद ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी. 

वहीं, रनरअप रहने वाली टीम को 1.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. रनरअप टीम को भी पिछली बार से 134 फीसद ज्यादा पैसा मिलेगा. इसके अलावा बाकी टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी में इजाफा हुआ है. इधर, प्राइज मनी का एलान करते वक्त आईसीसी ने कहा कि, "आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहला ऐसा आईसीसी इवेंट होगा जहां महिलाओं को पुरुषों के बराबर प्राइज मनी मिलेगी, जो खेल के इतिहास में एक अहम उपलब्धि है."

Darsh-ad

Scan and join

Description of image