Google Wallet को साल 2022 में लांच किया गया जिसके बाद यह एप्लीकेशन लोगों की पहली पसंद बन गई और साथ में गूगल पे इस्तेमाल करने वाले हर यूजर की पहली पसंद भी बन गई थी.ऐसे में इस एप्लीकेशन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है .जहां गूगल पे ऐप को बंद करने की बात सामने आ रही है.बता दे की अब इस एप्लीकेशन का पुराना वर्जन काम नहीं करेगा.बता दे की इस फीचर को लोगों के सूविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था.इस एप्लीकेशन में एक अच्छी बात ये थी की पर चेज़ हिस्ट्री की भी जानकारी मिल जाय अकरती थी .जिसके मदद से सभी यूजर्स को खर्च कंट्रोल करने में सहायता मिलती थी.बता दे की GPay सिर्फ अमेरिका में ही बंद किया जाना है.ख़बरों की माने तो 4 जून 2024 से ही ये एप्लीकेशन वहां बंद हो जाएगा.हालांकि ,इसका असर इंडिया और दुसरे देशों में नहीं पड़ेगा.