पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सीट और उम्मीदवार को लेकर NDA में गहन मंथन चल रहा है। इस बीच कई विधायकों के टिकट कटने की खबर आ रही है। टिकट कटने की डर की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले भागलपुर के विधायक गोपाल मंडल मंगलवार को सीएम नीतीश के आवास के बाहर पहुंचे और जमीन पर ही बैठ गए। गोपाल मंडल भागलपुर से फिर से टिकट की मांग और नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर सीएम आवास पहुंचे हैं लेकिन जब उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया तो वे आवास के बाहर सड़क पर ही धरना पर बैठ गए। वह लगातार सीएम नीतीश से मुलाकात करने की रट लगा रहे हैं।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हम यहां बैठ गए हैं और अब तभी हटेंगे जब हम सीएम नीतीश से मिलेंगे और हमें टिकट मिलेगा। इससे पहले अगर हटाने के लिए लाठी भी चलाएंगे तो भी हम नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने से रोका जा रहा है। नीतीश कुमार से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग रोक रहे हैं वही बात अन्दर तक भी पहुंचाएंगे तभी तो मुलाकात होगी। उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ नेता हैं जो उनका टिकट काटने की जुगत कर रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है कि टिकट मिलेगा और वह टिकट लेने के बाद ही वहां से हटेंगे।
यह भी पढ़ें - NDA में सीट शेयरिंग पर नाराजगी के बीच JDU की टिकट पर अनंत सिंह दाखिल किया नामांकन, जुटे हजारों समर्थक...
इस दौरान सीएम आवास के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बगल हट कर बैठने के लिए कहा लेकिन सीएम नीतीश मानने को तैयार नहीं है और कहा कि चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन हम टिकट लिए बगैर यहां से नहीं हटेंगे। बता दें कि इस बार सीट शेयरिंग पर खबर आ रही है कि गोपाल मंडल का भागलपुर सीट से टिकट कट सकता है और इसी आशंका के बीच वे सीएम आवास के बाहर सड़क पर धरना पर बैठ गए।
यह भी पढ़ें - सीएम नीतीश की नाराजगी की खबरों के बीच..., उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कुछ ही देर में...