समीर डांगी के पास से एक देसी कट्टा, 1.28 किलोग्राम चरस और चोरी की एक बाईक मिली है.
गया जिला के रहने वाले नक्सली समीर डांगी पर औरंगाबाद और गया जिला में तीन नक्सली हमला करने का आरोप है. इसके अलावा यूएपीए एक्ट तहत के तहत दो मामले भी दर्ज है .
इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ ढाला के पास चरस की खरीद-बिक्री करने नक्सली समीर डांगी पहुंचा था, जहां से इसकी गिरफ्तारी हुई.