Join Us On WhatsApp
BISTRO57

850 करोड़ का कैलीफोर्नियएम गोपालगंज पुलिस ने किया बरामद

Gopalganj police recovered Californium worth 850 crores

Gopalganj - बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उसने बहुमूल्य रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलीफोर्नियएम( callifornium)को जब्त किया है. इसके साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार  50 ग्राम कैलीफोर्नियम बरामद की गई है 1 ग्राम कैलीफोर्नियम की कीमत करीब 17 करोड़। जब्त कैलीफोर्नियम की कीमत करीब 850 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

  न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और ब्रेन कैंसर के इलाज में इसका प्रयोग किया जाता है.बरामदगी की पुष्टि करते हुए जिले के एसपी ने कहा कि कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के दौरान किया जब्त किया है.

 गोपालगंज से शैलेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp