मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक प्रस्तावित आपकी योजना - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर निर्देश जारी किए हैं। अपने निर्देश में कहा है कि अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, जाति/आवासीय / आय प्रमाण पत्र (केवल विद्यार्थियों के लिए) और अबुआ आवास योजना हेतु आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जाएं।अन्य पूर्व में निर्गत विभागीय आवेदन प्राप्त करने का आदेश यथावत रहेगा।