Daesh News

राज्यपाल ने पटना हाईकोर्ट के दो नए जजों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ, कुल संख्या हुई 34

आज पटना हाईकोर्ट को दो नए जज मिल गए हैं. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दोनों नए जज को पड़ एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है. बता दें कि, जस्टिस गुन्नू अनुपमा चक्रवर्ती को तेलंगाना हाईकोर्ट से तो वहीं जस्टिस नानी टैगिया को गुवाहाटी हाईकोर्ट से स्थानांतरित किया गया है. आज बिहार के मुखिया नीतीश कुमार, पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, मंत्री आलोक मेहता, मंत्री श्रवण कुमार के साथ-साथ अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में राज्यपाल ने शपथ दिलाई.   

इसी के साथ पटना हाईकोर्ट में पहले जजों की कुल संख्या 32 थी जो अब दो और जजों के शपथ ग्रहण के बाद 34 हो गई है. हम आपको यह भी बता दें कि, केंद्र सरकार की अनुशंसा पर दोनों जजों को स्थानांतरित किया गया है. दरअसल, पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम ने पटना हाईकोर्ट में इन दोनों जजों के स्थानांतरण करने की अनुशंसा केंद्र सरकार से की थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की इसे लेकर सिफारिश की. जिसके बाद केंद्र सरकार ने दोनों जजों के स्थानांतरित अधिसूचना जारी की और आज राज्यपाल ने दोनों नए जजों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाया. 

Scan and join

Description of image