Daesh NewsDarshAd

बिहार के 9 विश्वविद्यालय में राज्यपाल ने परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की, देखें सूची..

News Image

Patna- बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राज्य के 9 विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है. इस नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है.

 इस अधिसूचना के अनुसार टीपी कॉलेज मधेपुरा में कार्यरत डॉक्टर शंकर कुमार मिश्रा को बीएन मंडल विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है जबकि एलएनटी कॉलेज मुजफ्फरपुर के डॉक्टर कृष्ण कुमार को भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. टीपीएस कॉलेज के डॉक्टर श्यामल किशोर को पटना विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.

 इसके साथ ही आरसी कॉलेज के डॉक्टर सुबालाल पासवान को मुजफ्फरपुर के  बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. ए.एन कॉलेज पटना के डॉक्टर मुकेश कुमार झा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है. एसएमडी कॉलेज पुनपुन के डॉक्टर अनवर उल हक अंसारी को आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेवारी दी गई है. सिवान के जेडए इस्लामिया कॉलेज के डॉक्टर अशोक कुमार मिश्रा को जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा का परीक्षा नियंत्रक, ए.एन कॉलेज पटना के डॉक्टर विनोद मंडल को मगध विश्वविद्यालय बोधगया का परीक्षा नियंत्रक और  जेएस कॉलेज चंदौली मुजफ्फरपुर के डॉक्टर दशरथ प्रजापति को अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.

राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर इसकी सूचना दे दी है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image