Daesh NewsDarshAd

फ्लोर टेस्ट से पहले राज्यपाल का बड़ा फैसला, बदल दिए कानूनी सलाहकार

News Image

बिहार में फिलहाल तो कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है. सियासत में पूरी तरह से उथल-पुथल मची हुई है. सभी पार्टी अपने-अपने विधायकों को सहेजने में जुटी हुई है. वहीं, इन तमाम हलचलों के बीच राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बड़ा फैसला ले लिया है. 

दरअसल, बड़ी खबर है कि बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदल दिए हैं. अब कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइजर बनाया गया है. वहीं, बिहार के राज्यपाल की ओर से अपने कानून सलाहकार को बदलने के फैसले को फ्लोर टेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. 

साथ ही यह भी बता दें कि, तमाम राजनीतिक सरगर्मियों के बीच कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइजर, राजीव रंजन पाण्डेय को लीगल एडवाइजर कम रिटेनर और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल काउंसिल बनाया गया है. वहीं, इसे लेकर राजभवन सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image