कटिहार/मधुबनी: बिहार में चुनाव को लेकर महागठबंधन में कल तक सब कुछ ठीक नहीं था लेकिन अब वस्तुस्थिति कुछ सुधरती हुई दिखाई दे रही है। बुधवार को कांग्रेस नेताओं के लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद स्थिति सामान्य होती दिख रही है और अब कांग्रेस के एक और प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है। यह प्रत्याशी हैं कटिहार के प्राणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम।
तौकीर आलम ने राजद के जाकिर हुसैन समेत कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य नेताओं के साथ निर्वाची पदाधिकारी के साथ जा कर अपना नाम वापस लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने आलाकमान के निर्देश के आलोक में अपना नाम अब वापस ले लिया है और अन्य घटक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्राणपुर सीट पर राजद प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करना है जिसके लिए हम सब एकजुट हैं।
यह भी पढ़ें - 5 वर्ष सीधे वोट मांगने आये हैं नहीं मिलेगा, जनसंपर्क के दौरान लोगों का गुस्सा देख BJP विधायक को भागना पड़ा...
बता दें कि कटिहार के प्राणपुर सीट पर राजद की तरफ से इशरत प्रवीन जबकि कांग्रेस ने तौकीर आलम को अपना प्रत्याशी बनाया था जिसके बाद दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया था। अब पार्टी नेतृत्व के बीच बातचीत के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है जिसके बाद अब मतदाताओं के सामने भी स्थिति स्पष्ट हो गई है कि महागठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार ही सर्वमान्य हैं।
दूसरी तरफ मधुबनी के बाबूबरही सीट पर भी VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के एक उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव पीछे हट गई है। उन्होंने भी गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस सीट पर VIP के साथ ही RJD ने अरुण सिंह को मैदान में उतारा था। कटिहार के प्राणपुर और मधुबनी के बाबूबरही सीट पर फ्रेंडली फाइट की स्थिति खत्म हो गई है और दोनों ही जगहों पर महागठबंधन के मात्र एक एक उम्मीदवार ही मैदान में बचे हैं। बता दें कि गुरुवार को राजधानी पटना में महागठबंधन के नेताओं ने एक साझा प्रेस कांफ्रेंस भी किया जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गाँधी ने बिहार में सीएम फेस के लिए तेजस्वी यादव को हरी झंडी दे दी है और अब वही महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरा होंगे।
यह भी पढ़ें - जेल में बंद बाहुबली मुन्ना शुक्ला की प्रत्याशी बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस को आये कॉल के बाद...