दर्श न्यूज़ बिहार-झारखंड की आज लौन्चिंग हो गई. इसकी शुरुआत लाइव बुलेटिन के साथ हुई, जिसमें बिहार और झारखंड की टॉप खबरों को बेहद संजीदगी से दिखाया गया. दर्श न्यूज़ बिहार-झारखंड की तमाम खबरों पर फोकस करेगा . कोई खबर छुटेगी नहीं क्योंकि चप्पे-चप्पे पर हमारे रिपोर्टर मौजूद हैं. दर्श न्यूज़ के ग्रैंड ओपनिंग के मौके पर अतिथियों ने शुभकामनाएं दी. दर्श न्यूज़ के स्टूडियो की लौन्चिंग प्रख्यात ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी जी ने की. इस मौके पर उन्होंने दर्श न्यूज़ के निदेशक सुशील कुमार को शुभकामनाएं देते हुए इसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर केक भी काटा गया. इस मौके पर वरीय चार्टर्ड अकाउंट अंकुर अग्रवाल, ब्लुमेडिक्स के निदेशक संजय चौधरी, जाने-माने चिकित्सक डॉ प्रभात रंजन, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ ओझा, गोदरेज के रीजनल मेनेजर गोपाल प्रसाद समेत दर्श डिजिटल परिवार से जुड़े सभी केबल ओपरेटर्स मौजूद रहे और अपनी शुभकामनाएं दी. वहीं भोजपुरी सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने भी दर्श न्यूज़ को शुभकामनाएं दी.