Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुल्तानगंज में श्रावणी मेले की भव्य तैयारी, जाने इस साल क्या हो रहा खास इंतजाम..

Grand preparations for Shravani fair in Sultanganj

Bhagalpur -श्रावणी मेला के शुरू होने में महज अब कुछ दिन शेष बचे है | इस बार मेला की भव्य तैयारी की जा रही है इसको लेकर भागलपुर के सुल्तानगंज समेत तीर्थ स्थलों में व्यापक तैयारी शुरू कर दी गई है.

 भागलपुर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पर्यटन विभाग के द्वारा धांधीबेलारी पंचायत में  टेंट सिटी लगाने की तैयारी युद्ध स्तर से की जा रही है, जहां 200 कांवरियों को रात्री विश्राम के लिए बेड की व्यवस्था की जा रही है| साथ ही पीएचडी विभाग के द्वारा  सुलतानगंज गंगा घाट से लेकर कांवरिया पथ तक युद्ध स्तर से तैयारी की जा रही है जो धांधीबेलारी के कॉलेज भेंट,झोझी लखनपुर , लखनपुर, तेघडा फोल, तेघडा में शौचालय, झरना, पानी टंकी की व्यवस्था करते हुए कांवरियों को शुद्ध पानी की व्यवस्था के लिए जगह जगह व्यवस्था युद्ध स्तर से तैयारी की जा रही है| और विभाग के द्वारा कांवरिया पथ में मरम्मती का युद्ध स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है| 

नगर परिषद के द्वारा भी गंगा घाट एंव पूरे शहर को की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सभी दुकानदार भी अपने अपने दुकानों को सजाने में लगे हुए है| इस लेकर सभी विभाग के अधिकारी कार्य स्थल को देखते हुए युद्ध स्तर से कार्य कराने में लगे हुए हैं| नमामि गंगे घाट में भी उदघाटन स्थल को भी सजाने का कार्य विभाग के द्वारा युद्ध स्तर से की जा रही है|


वहीं सुल्तानगंज सज धज कर तैयार हो रहा है. सुल्तानगंज मे सभी दुकाने लगभग लगभग सज कर तैयार हो गई है... पूरा सुल्तानगंज अभी से ही केसरिया मय हो गया है... दरअसल काँवरियों का आना यहाँ सावन के 15 दिन पहले से शुरू हो जाता है दूर दराज के कांवरिया सावन के पहले ही सुल्तानगंज पहुँचने लगते है. इसके मद्दे नजर सुल्तानगंज पूरी तरह सज धज कर तैयार है

 भागलपुर से अजय शर्मा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp