Daesh NewsDarshAd

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तेघरा और पटना में भव्य तैयारी, जानें शुभ मुहूर्त...

News Image

Desk- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बिहार समेत पूरे देश और विदेश में तैयारी की जा रही है. इसको लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. एक तरफ पटना के इस्कॉन मंदिर एवं महावीर मंदिर में भी विशेष तैयारी की गई है. वहीं बेगूसराय जिले के तेघरा में भी खाशा इंतजाम किया गया है. लोगों की माने तो मथुरा के बाद तेघरा में ही सबसे भव्य तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है.

 बताते चलें कि तेघरा बाजार के आसपास के करीब 3 किलोमीटर के दायरे में 10 से ज्यादा पूजा पंडाल बनाए जाते हैं. वही अब तेघरा और बरौनी के बीच बरौनी फ्लैग और ताराडह में भी पंडाल बनाये जाने लगे है. यानी तेघरा और बरौनी के करीब 8 किलोमीटर के दायरे में मेला लगता है. यह मेल करीब 3 दिनों तक रहता है जिसमें स्थानीय के साथ-साथ आसपास के जिलों के लोग भी घूमने के लिए आते हैं. मेला में श्री कृष्ण की आकर्षक प्रतिमा के साथ ही झूला एवं अन्य दुकाने सजाई जाती है. प्रशासन द्वारा पुलिस, मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है.

इस बार जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त को लेकर संशय है.पटना के ब्राह्मण अशोक कुमार पांडेय की माने  इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को ही है. विष्णु पुराण के अनुसार भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. आज (26 अगस्त) रोहिणी नक्षत्र रात्रि 9:10 बजे शुरू हो रहा है जो 27 अगस्त को 8:23 बजे रात्रि तक रहेगा. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image