Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नहीं रहे महान शिक्षाविद सह पत्रकार डॉ हरिराम दुबे..

Great educationist and journalist Dr Hariram Dubey is no mor

Patna -कलेर प्रखंड के ग्राम विष्णु पूरा निवासी डॉक्टर हरिराम द्विवेदी का पटना में हृदय गति रुकने के कारण मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। 

 दो हरिराम द्विवेदी शिवदेनी साव महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ-साथ अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक विज्ञान गोष्ठी में भाग ले चुके थे। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुवात पटना से प्रकाशित अंग्रेजी दैनिक दी सर्च लाइट में बतौर यूनिवर्सिटी रिपोर्टर के रूप में की थी. वे सरल मृदुलभासी के साथ-साथ एक कुशल समाजसेवी भी थे। वे अपने सानिध्य में अनेक छात्र छात्राओं को पीएचडी करा चुके थे। वे मूलत गांधीवादी विचारधारा के पोषक थे। वे लेखक के साथ-साथ अनेक ज्वलंत समस्याओं पर आर्टिकल भी लिख चुके थे। उनके बड़े पुत्र रंगनाथ द्विवेदी हाईकोर्ट पटना में अधिवक्ता है। उनके बड़े दामाद दीनानाथ पांडे गुजरात कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं. छोटे दामाद शशि शेखर द्विवेदी जी प्रिंसिपल है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp