Daesh NewsDarshAd

Stock Market में शानदार तेजी; Dmart Share Price में बड़ी गिरावट, जानें मार्केट का पूरा हाल

News Image

New Delhi : भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बोर्ड बैठक से पहले बाजार में बढ़त है। यह शेयर 14 रुपये की बढ़त के साथ खुला है। बीएसई का सेंसेक्स बाजार खुलते 250 अंक ऊपर गया था। यह 81643 पहुंच गया। बैंक निफ्टी में 91.95 अंकों की बढ़त के साथ 51263 पर खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 195.57 अंकों की तेजी के साथ 81576 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 59.20 अंकों की बढ़त के साथ 25023 पर कारोबार की शुरुआत हुई है।

इन शेयरों ने सपोर्ट किया

आज एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, इंफोसिस, एलएंडटी में सबसे ज्यादा तेजी है। सुबह 9.40 बजे एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अडानी पोर्टस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक के शेयरों में बढ़त है।

BSE का मार्केट कैप 463.18 लाख करोड़ पहुंचा

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 463.18 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह 460 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। बीएसई पर 3153 शेयरों में ट्रेड और इसमें से 1897 शेयरों में तेजी बनी है। 1118 शेयरों में गिरावट है। 138 शेयर बिना बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं।

NSE के शेयरों का ट्रेड समझें

एनएसई के शेयरों को देखें तो विप्रो, बीपीसीएल, एलएंडटी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी है। सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी, मीडिया सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी है।

प्री-ओपनिंग में कैसा थे संकेत?

स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 195.77 अंक चढ़कर 81577 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई का निफ्टी 66.75 अंक ऊपर रहकर 25031 पर था।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image