Join Us On WhatsApp
BISTRO57

गृह मंत्रालय बाढ़ को लेकर अलर्ट पटना में हुई उच्च स्तरीय बैठक

Grh mntraly badh ko lekr alrt patna me hui uchch stroy baith


 बाढ़ पर बुलाई गई केंद्रीय गृह मंत्रालय की बैठक खत्म हो गई है. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की 

 केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बड़ी घोषणा.  बिहार में जरूरत पड़ेगी तो लोगों को एअरलिफ्टिंग भी कराया जाएगा. और एयरफोर्स को लगाकर जरूरत पड़ी तो फ़ूड पैकेजिंग भी गिराया जाएगा  

 उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बहुत ही तत्परता  के साथ बिहार की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और लगातार पूरे मामले को देख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी तरीके से सभी संस्थाओं को लगा दिया   अभी बिहार के बाढ़ में 11 ndrf के टीम लगी है . 8 रिज़र्व टीम को रखा गया है.  अगर जरूरत पड़ेगी तो पश्चिम बंगाल से भी टीम बुलाई जाएगी. बिहार सरकार से लगातार केंद्रीय गृह मंत्रालय संपर्क बनाया हुआ है

 प्रधानमंत्री का निर्देश हुआ है कि बिहार सरकार से लगातार संपर्क स्थापित कर बिहार में पूरी तरीके से केंद्र के द्वारा सहायता देने का निर्देश हुआ है.बिहार सरकार के नेतृत्व में एनडीआरएफ पूरी तरीके से तैयार है.  नेपाल में ब्रिज बनाने को लेकर द्वार तैयार कर लिया गया है और बातचीत चल रही है.  कमला ब्रिज परियोजना पर भी सहमति बन गई है.  केंद्र ने बाढ़ के लिए बिहार को 11000 करोड रुपए दिए हैं  

 नित्यानंद राय का बड़ा बयान 

 जरूरत पड़ेगी तो हवाई मार्ग से भी लोगों को सहायता पहुंचाई जाएगी और. जरूरत पड़ेगी तो एयर फोर्स को भी लगाया जाएगा.  उन्होंने कहा कि बाढ़ खत्म हो जाने के बाद केंद्रीय टीम भी आएगी जायेजा लेने के लिए. भुवनेश्वर और कोलकाता ndrf अलर्ट पर रख दिया गया है   जरूरत पड़ेगी तो लोगों को एयरलिफ्ट भी किया जाएगा.

 तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान कोरोना के दौरान भी विदेश चले गए. बिहार के बाद की चिंता ना लालू जी को रहती थी ना तो तेजस्वी यादव को है 

 लालू के राज में बाढ़ में  घोटाला हुआ. उनके राज्य में बच्चे मर गए बिना दूध के. सीतामढ़ी में बच्चे बिना दूध के मर गए. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp