लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद देशभर में आचार संहिता लागू कर दी गई है. इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा कदम उठाया है. बिहार समेत देश के 6 राज्यों के गृह सचिव को पद से हटाने का आदेश जारी किया गया है.
इन राज्यों के गृह सचिव हटे
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाने का आदेश जारी किया है. बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिव को पद से हटाने का आदेश दिया गया है.
क्या है वजह ?
ANI के अनुसार, इन अधिकारियों के पास मुख्यमंत्री कार्यालय में दोहरे प्रभार हैं. आयोग ने संभावना जताई है कि दोहरे प्रभार होने की वजह से चुनाव में निष्पक्षता और तटस्थता से समझौता हो सकता है. कानून व्यवस्था और पुलिसबलों की तैनाती में इसकी संभावना अधिक रहती है. इसलिए चुनाव आयोग ने ये फरमान जारी किया है. बिहार में कुल 7 चरणों में मतदान होना है.