Daesh NewsDarshAd

सहरसा में उधार नहीं देने पर किराना दुकानदार की सरेआम हत्या..

News Image

Saharsa -बड़ी खबर सहरसा से है जहाँ उधार में सामान नही देने परअपराधियों ने दिनदहाड़े एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.यह वारदात जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी चौक के समीप की है.

 मृतक किराना दुकानदार का नाम 35 वर्षीय रंजीत कुमार है जो गोरियारी गांव का ही रहने वाला था.मृतक के परिजनों ने गांव के रहने वाले अजित कुमार नामक शख्स पर गोली मारने का आरोप लगाया है. घटना के सम्बंध में मृतक के भाई रमण कुमार ने बताया कि घटना से पूर्व आरोपी अजित कुमार द्वारा मृतक दुकानदार से उधार में सामान लेने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद बढ़ने पर पुलिस की डायल 112 नम्बर की गाड़ी पहुंची थी आरोपी अजित कुमार को अपने साथ ले गई थी लेकिन दुकानदार और आरोपी के बीच सुलहनामा होने के बाद आरोपी अजित कुमार अपने कुछ साथियों के साथ आज दिनदहाड़े किराना दुकानदार रंजीत कुमार पर गोली चलानी शुरू कर दिया. दुकानदार रणजीत कुमार उस वक्त खाना खाने अपने घर जा रहे थे. आरोपी द्वारा चलाई गई गोली दुकानदार के सीने में लग गई और जबतक उसे अस्पताल ले जाया जाता तबतक उसकी मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस तरह की वारदात से एक तरफ पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.  

इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मौके पर मौजूद सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या की गई है.बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image