Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दरिंदों के हाथों बिकने से बच गई एक बच्ची ,GRP ने आरोपी को पकड़ा..

GRP saved a girl from being sold in Motihari

Motihari - आज एक बच्ची को दरिंदो के हाथों बिकने से पहले ही रेल पुलिस ने बचा लिया है। बंजरिया थाना क्षेत्र से एक बच्ची का अपहरण कर अपहरणकर्ता मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से कलकत्ता लेकर जा रहा था । अपहरणकर्ता बच्ची को कलकत्ता  ले जाकर मानव तस्कर के हाथों बेचने के फिराक में था पर ट्रेन में उसके संदिग्ध गतिविधियों को देखकर किसी ने मोतिहारी जीआरपी को इसकी सूचना दे दिया फिर मोतिहारीं जीआरपी और चकिया जीआरपी ने मिलकर पीपरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए बच्ची को बरामद किया है।

  मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp