Join Us On WhatsApp

गुरू वही जो जीवन के अंधेरों को रौशन कर सके : डॉ. श्रीपति त्रिपाठी

Guru is the one who can illuminate the darkness of life : Dr

गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर यशस्वी भव: परिवार की ओर से पटना के युवा आवास में एक भव्य गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन की शुरुआत मंत्रोच्चारण और सामूहिक सुंदर कांड के पाठ के साथ की गई. राजधानी के सैकड़ों लोगों ने एक साथ मिलकर सुंदर कांड का पाठ किया. सुंदर कांड की सामूहिक संगीतमय प्रस्तुति ने माहौल को भक्ति मय बना दिया.

गुरू पूजा का भी आयोजन

सुंदरकांड के पाठ के बाद गुरु पूजन का आयोजन हुआ. गुरू पूजा के बाद दीक्षित शिष्यों ने गुरू डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से आशीष ग्रहण किया.

आज के दौर में गुरू परंपरा की जरूरत 

इस मौके पर डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने आज के दौर में गुरू शिष्य परंपरा की महत्ता बताई. उन्होंने कहा कि, गुरु वह होता है जो आपके जीवन के अच्छे पदों में मार्गदर्शन तो करें ही जीवन के अंधकारमय समय में भी साथ रह उसे रौशन कर सके. समारोह में अध्यात्मिक गुरु और प्रख्यात ज्योतिष डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म की लांचिंग भी की गई.

भक्ति गीतों ने बांधा समां

इस मौके पर संगीतकारों द्वारा एक से एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई. 

इनकी रही मौजूदगी 

इस मौके पर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही. सभी ने महाप्रसाद ग्रहण किया. धन्यवाद ज्ञापन ब्लूमेडिक्स के सह संस्थापक संजय चौधरी ने किया.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp