Daesh NewsDarshAd

एनएसयूआई के हारून रशीद ने ली जदयू की सदस्यता

News Image

सोमवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव मो0 हारुण रसीद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी की उपस्थिति में पटना महानगर के जिलाध्यक्ष  आसिफ कमाल ने मो0 हारुण रसीद को पर्ची देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर  रामप्रवेश सिंह,  प्रशांत कुमार सिंह, अंजू अर्चना, चंचल पटेल, रामबाबू पटेल, बेलाल आलम,  राजेश राघव आदि मौजूद रहें। इस मौके पर हारून रशीद ने कहा कि केंद्र की एनडीए व बिहार की एनडीए सरकार के द्वारा लगातार देश और राज्य में विकास कार्य किया जा रहे हैं यही कारण है यह देश की जनता का रुझान लगातार एनडीए की ओर बढ़ता जा रहा है देश और राज्य के विकास के कार्य को देखते हुए लोगों ने एक बार फिर से केंद्र में एनडीए की सरकार बनाई है एवं बिहार के मुखिया नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ी बहुमत दी है जिससे विपक्षी खेलने में खलबली मच गई है। हारून रशीद ने कहा कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार केंद्र में बनी है ठीक उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और इसके लिए हम लोग कड़ी मेहनत कर पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में बढ़ चढ़कर अपना सहयोग करेंगे।

                               

                             

                      

Darsh-ad

Scan and join

Description of image