Daesh NewsDarshAd

उद्घाटन से पहले क्षतिग्रस्त हुआ हाजीपुर में पुल, RJD विधायक ने सरकार पर बोला हमला..

News Image

Hajipur -बिहार में पुल गिरने का हादसा‌ लगातार जारी है। अब हाजीपुर के रामाशीष चौक पर पुल में धंस  गया जिससे हड़कंप मच गया. हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर पुल धंस जाने के बाद रास्ते से गुजर रहे राजद विधायक मुकेश रोशन भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद विधायक ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर इस  घटना कि जानकारी दिया और पहले पुल को बंद कराया बताया गया कि पुल 6 महिना पहले ही बन कर तैयार हुआ था। और पुल पर यातायात सुविधा को शुरू कर दी गई थी जिसे बड़ी-छोटी वाहन सभी पुल से होकर गुजर रहे थे लेकिन आज अचानक पुल धंस जाने से हड़कंप मच गया है।यह हाजीपुर-छपरा निर्माणधीन सड़क है। यह  सड़क एवं पुल का उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ है। अगर सही समय पर पुल पर आवागवन बंद नहीं होता है। बड़ी हादसा हो सकता था। हाजीपुर-छपरा NH31 का निर्माण कार्य  भी भी जारी  है। पुरा घटना हाजीपुर के एनएच 31 रामआशीष चौक के ओवर ब्रिज पर रोड धंसने से  हुआ है। मौके पर पहुंचे राजद के विधायक मुकेश रोशन ने जमकर सरकार पर हमला बोला है। राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार में कही न कही भ्रष्टाचार का बोल बाला है। उसी का नतीजा यह है। जब 40%  कमीशन अधिकारी और नेता लेंगे तो बिहार भ्रष्टाचार का भेट चढ़ाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी तो ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी नहीं हुआ है। 6 से 7 महीना पहले ही बना है। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले दूसरे पुल बना है वह अभी सही है लेकिन यह नया ही बना था। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में यह भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है।

 हाजीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image