Hajipur : हाजीपुर के हसतागंज ओपी के ड्राइवर और होमगार्ड जवान द्वारा अंजानपीड़ चौक पर बालू लोड ट्रैक्टर से अवैध रूप से रंगदारी कर पैसा बसूने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं नगर थाने की पुलिस द्वारा होमगार्ड जवान चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि, सोनपुर की तरफ से चलान लेकर बालू लेकर आ रहे ड्राइवर से पहले चलान लिया गया। जिसके बाद उसे पैसे की मांग की जा रही थी। इस पूरे खेल का वीडियो ट्रैक्टर मालिक द्वारा रिकॉर्ड कर लिया गया और वीडियो पुलिस अधिकारी को भेज दिया। जिसके बाद अधिकारी के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस द्वारा होमगार्ड जवान को हिरासत में लेकर पहले पूछताछ की गई। इसके बाद नगर थाने में रंगदारी मांगने और शराब की नशे में होने का FIR दर्ज किया गया है। वहीं आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया। वायरल वीडियो बुधवार की सुबह के समय का बताया जा रहा है। वहीं नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि, एक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मिला था। जिसको लेकर पहले जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की गई।
हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट