जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, घर का भेद बाहर जाकर निकलता है वो ठीक नहीं है , विदेश में बोलना एंटी नेशनल काम है। ऐसा नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी को यहां जितना बोलना है बोलें, लड़ें। नेता विपक्ष हैं पार्लियामेंट में बोलें , अमेरिका जाकर वो बोलते हैं , दूसरे के यहां जाकर बोलने का क्या औचित्य हैं , ऐसा बोलते हैं तो वो घर के भेदिया माने जाएंगे।
तेजस्वी और नीतीश कुमार मुलाकात से जुड़े मामले में जीतन राम ने कहा , सूचना आयोग का गठन होता है , तो नियुक्ति में नेता विपक्ष को बुलाया जाता है वो भी उसके मेंबर होते हैं उसी सिलसिले मे तेजस्वी से मुलाकात हुई ,उसको राजनीतिक रंग देना उचित नहीं है।
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा,
हम चुनाव झारखंड में लड़ेंगे , हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष इसको लेकर एसेसमेंट करवा रहे हैं , एक ग्रुप इस पर काम कर रहा है , कौन कौन सीट पर हम लड़ सकते हैं ,उन सीटों पर अपना दावा एनडीए में करेगें , एनडीए से बात चीत कर एलायंस में हम चुनाव लड़ेंगे। सीटों पर हमारी स्ट्रेटजी आंतरिक है । NDA में बैठ कर बात होगी।