Join Us On WhatsApp

दीया मांझी को मिला इमामगंज से टिकट, पार्टी नेताओं ने किया स्वागत

Ham on lalu

हम पार्टी ने इमामगंज सीट पर तय किया अपना उम्मीदवार। केन्द्रीय मंत्री जीतन राम माँझी ने दिया दीपा मांझी को सिंबल। बतादे कि दीपा माँझी हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी हैं।हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा सेक्युलर के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने बिहार विधानसभा की इमामगंज सीट पर सुशिक्षित और समाज सेवा में सक्रिय महिला दीपा मांझी को टिकट देने का स्वागत किया और कहा कि पार्टी यह मिथक तोड़ रही है कि दलित समाज में काबिल लोग नहीं होते। उन्होंने कहा कि दलितों के केवल अनपढ और सफाई मजदूर होने की धारणा बनाने के लिए लालू प्रसाद जिम्मेदार हैं। उनकी पार्टी  ने सुशिक्षित दलितों को हाशिये पर रखा और केवल उन्हें ही टिकट दिया, जिससे इस समुदाय की छवि खराब हो। श्री शरण ने कहा कि दीपा मांझी समाज शास्त्र से एमए हैं और पांच वर्ष तक जिला परिषद सदस्य के रूप में जनता की सेवा कर चुकी हैं। इन्हें इस क्षेत्र का आशीर्वाद मिलना तय है। वो श्री जीतन राम मांझी के किए गए विकास कार्यों को और आगे लेकर जाएंगी।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp