Join Us On WhatsApp

तेजस्वी का बयान ओछी मानसिकता का परिचायक:-डा अनिल

Ham on tezsshvi


हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा(से०) के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकरी विधायक डॉ अनिल कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं वर्तमान में प्रतिपक्ष के नेता हैं ऐसे लीडर को इस तरह की छोटी वक्तव्य देना ओछी मानसिकता का परिचायक लगता है।इससे एक विशेष समाज को अपमानित करने का भी काम किए है जिसे आने वाले चुनाव में ये समाज जरूर सबक सिखाएगी। तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव का भी जाति आधारित राजनीति रहा है और बिहार के वरिष्ठ लीडर जो आठ बार विधायक रहा हो बिहार के मुख्यमंत्री रहा हो वर्तमान में नरेंद्र भाई मोदी के मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के पद पर आसीन हो ऐसे व्यक्ति को इस तरह की अच्छी बातें कहना बिल्कुल ही निंदनीय है और इस तरह के वक्तव्य को हम चूक नहीं कह सकते हैं यह चूक नहीं है एक जानबूझकर के बोली गई भाषा है।इस तरह  की अमर्यादित और असंबिधानिक भाषा कहीं से भी सही नहीं हो सकता है।इस तरह की भाषा से जनता भी अपमानित होती है और कहीं से भी जनता इसको सही नहीं कर सकती।

         

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp