Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हम पार्टी का बड़ा दावा हम लोग एकजुट है

Ham parti ka bda dava ham log akjut hai

23 फरवरी को बापू सभागार में जीतनराम मांझी करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन,


आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह सम्मेलन बेहद महत्वपूर्ण,


पार्टी के पंचायत स्तर पर करीब 15 हजार कार्यकर्ता इस सम्मेलन में होंगे सम्मेलन,


हम विधायक अनिल कुमार का बयान

 खेला को लेकर विपक्ष जो भी दावा करें,


उस खेला में हमलोगों की ना तो कोई भूमिका है,


और उस खेला में हम शामिल,


फिर चाहे जो भी लोग ऑफर देते रहें,


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम मजबूती से खड़े हैं,


इससे टस से मस नहीं होंगे,


कोई खेला नहीं होगा,

 पार्टी हमारी इन्टैक्ट है,


NDA के साथ हम मजबूती के साथ खड़े हैं,


2 मंत्रीपद के डिमांड पर बोले विधायक अनिल कुमार,


हमने नहीं किया कोई डिमांड,


जो भी जिम्मेदारी मिलेगी हम स्वीकार करेंगे

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp