Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हम संरक्षण जीतन राम माझी का बयान

Ham sanrkshk jitan ram majhi ka byan



*जीतन राम मांझी का बड़ा बयान*


*झारखंड में 10 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव* 


*तेज प्रताप यादव के घर से आने वाले चूहों को हमने खा लिया..*


*रतन टाटा के निधन पर दुखी हुए जीतन राम मांझी*




देश की सबसे बड़े उद्योगपति रतन लाल टाटा के निधन पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा रतन टाटा जी का निधन हुआ है उसे हम लोग दुखी हैं, हम लोग दुखी क्या रहेंगे समूचे हिंदुस्तान के लोग दुखी हैं 


हिंदुस्तान के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में रतन टाटा का बहुत बड़ा योगदान रहा है, ऐसे उद्यमी के जाने से हम लोगों को धक्का जरूर लगी है 


हम भगवान से प्रार्थना करते हैं क्योंकि आत्मा जहां भी रहे शांति रहे, हम अन्य लोगों से भी प्रार्थना करते हैं कि जिस स्टैमिना के साथ रतनलाल टाटा ने देश के लोगों की सेवा की, हो उसके लिए शुक्रिया लेकिन साथ-साथ देशभक्ति समाज सेवा वह कभी नहीं भूले यह रतनलाल टाटा जी से सीखें 


तेजस्वी यादव के इस बयान पर के सीएम नीतीश कुमार मानसिक रूप से अब स्वस्थ नहीं है, इस पर जितन राम मांझी ने कहा:


तेजस्वी अगर चिकित्सक है तो मैं कुछ नहीं कह सकता हूं, चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह अगर बताते हैं तो कुछ भी नहीं कहना है 


लेकिन जहां तक नीतीश कुमार का सवाल है कौन ऐसा कार्यक्रम नजर आ रहा है जिसमें वह अस्वस्थ नजर आते हैं 

मंत्रिमंडल दल की बैठक कर रहे हैं, भाड़ में उन्होंने विकसित किया हर काम वह कर रहे हैं बहुत लोगों का जो पुण्यतिथि होते हैं उसे पर भी वह जा रहे हैं 


उनको कैसे लग रहा है कि वह अस्वस्थ हैं, हमको तो लग रहा है कि तेजस्वी यादव भी अस्वस्थ हो गए हैं 


*झारखंड चुनाव में हिंदुस्तानी एवं मोर्चा की क्या भूमिका होगी इस सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा :*


अभी हम हाल में ही चतरा में बैठक किए हैं और वहां पर हमने घोषणा किया है की 10 सीट पर हम लड़ने का प्रयास करेंगे 


लेकिन हम एनडीए में है, और चर्चा चल रही है जो सेट हमें मिलेगी वह सीट पर हम लड़ेंगे 


लेकिन चुनाव हम जरूर लड़ेंगे 


*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर की कांग्रेस मुसलमान को डराकर राजनीति करती है, जितन राम मांझी ने कहा :*


नरेंद्र भाई मोदी जी अभी वर्तमान में अलौकिक शक्ति से परिपूर्ण है, हिंदुस्तान और भारत की सेवा कर रहे हैं उनके मुखारविंद से जो भी बातें उठाती हैं हिंदुस्तान के लिए भारत के लिए लाभदायक होती है 


आज कांग्रेस की बात वह लोग करते हैं जम्मू कश्मीर में जब वह प्रचार कर रहे थे तो क्या नाडा दे रहे थे जे&के मतलब पक था इसके बारे में वह लोग क्या-क्या नहीं बोल रहे थे, विदेश में जाकर हिंदुस्तान के बारे में कुछ कहना यह सब कोई राष्ट्रभक्ति नहीं है ऐसे लोग अगर कुछ बोलते हैं तो उनकी बात पर भरोसा नहीं करते हैं और उसे चीज के लिए नरेंद्र भाई मोदी जी ने जो कुछ कहा है वह ठीक ही कहा है 



तेज प्रताप ने मीडिया में कहा कि जितना नाम मांझी जी के आवास से जो चूहा आता है वह हमारे फसलों को खराब कर देता है, जीतन मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा उनके यहां का चूहा हमारे यहां आते रहता था खो गए हम लोग, हम लोग चूहा खाने वाले हैं.. अगर और चूहा है तो भेज दीजिए

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp