राजधानी रांची की सड़क पर आज राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों ने
थाली और बर्तन बजा रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हिमलोग बहुत दिनों से अपनी माँगो को लेकर धरना दे रहे है फिर भी अब तक हमारी माँगे पूरी नहीं हुई है इसलिए आज हमलोग राजभवन के समक्ष बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों ने शनिवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया.
इस दौरान उन्होंने राजभवन के मुख्य गेट के समक्ष अपनी मांगों को लेकर थाली बजायी. इस दौरान दिव्यांग जनों ने सरकार को चुनाव के दौरान किये गए वादे को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले झामुमो की ओर से कहा गया था कि सरकार बनी तो दिव्यांगों को 2500 रुपये महीने पेंशन दी जाएगी. लेकिन सरकार बनने के साढ़े चार साल बाद भी उन्हें पेंशन को लेकर कोई आश्वासन तक नहीं मिला है.
मौके पर दिव्यांग शमशेर आलम ने कहा कि राज्य में सरकार की ओर से अबुआ आवास, पेंशन योजना, सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. दस्तावेजों में दिव्यांगों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की छूट दी गई है. इसके बावजूद दिव्यांगों को नौकरी नहीं मिल पा रही है. प्रतियोगिता परीक्षाओं में दिव्यांग के लिए आरक्षित सीट भी नही मिल पाता है.