Join Us On WhatsApp

बोगस वोट पर बवाल : बूथ पर आने से पहले ही एक महिला के नाम का गिर गया वोट

Hangama on bogus vote in West Champaran

BETTIAH--माल महाराज का मिर्जा खेले होली की कहावत बेतिया के एक मतदान केंद्र पर देखने को मिला जहा वोट किसी और का.. और गिरा दिया कोई और... इसके बाद जमकर बवाल हुआ.

 जी हां यह मामला प• चंपारण लोकसभा के बेतिया का है. सीमा देवी नाम की महिला वोटर का वोट पहले ही गिर चुका था।जब महिला मतदाता वोट देने आई तो उसका वोट पहले हीं गिर चुका था, जिसके बाद महिला के पति ने हंगामा किया।पुलिस प्रशासन कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला के पति को समझाता रहा। गिराए गए वोट को कैंसिल कर टेंडर वोट देने के लिए समझाता रहा प्रशासन।


 पूरा मामला प•चम्पारण लोकसभा सीट के बेतिया शहर के बूथ नंबर 27 की है। इस संबंध मे सीमा देवी के पति संतोष कुमार ने बताया की पूरे सिस्टम की लापरवाही के कारण हमारी पत्नी का वोट किसी और ने पहले ही गिरा दिया है । अब प्रशासन इसपर लीपापोती कर रही है और अपनी गलती छिपा रही है.

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp