Join Us On WhatsApp
BISTRO57

HAPPY BIRTH DAY धोनी, हर तरफ से मिल रही है बधाई और शुभकामनाएं

Happy birthday dhoni

Desk- मिस्टर कूल के नाम से प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 43 वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उन्हें हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है.पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने अपना 43वां बर्थडे बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ मनाया. माही का आधी रात को अपना जन्मदिन मनाते हुए वीडियो  उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.यह वीडियो सोशल मीडिया पर  तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साक्षी अपने पति को बर्थडे केक काटकर खिलाते हुए नजर आ रही हैं. इसके बाद वह धोनी के पैर भी छूती हुई दिख रही हैं. धोनी भी साक्षी को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने बाद में सोशल मीडिया पर धोनी को बर्थडे विश भी किया. उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कप्तान साहब’.”

बतातें चलें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई है. 7 जुलाई 1983 को जन्में धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वह अभी भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को अब तक पांच बार आईपीएल खिताब जिताए हैं. 


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp