Daesh NewsDarshAd

Haryana Election Result: रुझान से खुश कांग्रेस बांटने लगी थी मिठाइयां, BJP ने किया कमबैक...जानें क्या-क्या हुआ

News Image

New Delhi : हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे (Haryana Election Result 2024) जारी हो रहे हैं। अभीप मतगणना जारी है। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के साथ रुझानों में कांग्रेस बहुत आगे थी। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने लड्डू और जलेबियां बांटने लगे थे। कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठकें बुलाई जाने लगी थीं। तभी बीजेपी ने वापसी की और माहौल बदल गया। रुझानों में बीजेपी एकाएक 24 सीटों पर पहुंची। फिर यह आंकड़ा 48 तक पहुंच गया। दूसरी ओर रुझानों में कांग्रेस 60 सीटों पर थी। एक घंटे बाद यह आंकड़ा गिरकर 38 पर आ गया। बता दें, आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के परिणाम भी जारी हो रहे हैं। वहां भी मतगणना जारी है।

बड़े-बड़े दिग्गज हो रहे आगे-पीछे

बीजेपी के बड़े नेता भी मतगणना में आगे-पीछे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी लाडवा से शुरुआती रुझान में आगे थे, जो बाद में पिछड़े थे। उन्होंने दोबारा बढ़त बनाई है। ऐसा ही अनिल विज का भी हाल रहा। वह शुरुआती दौर में आगे थे। फिर कुछ समय बाद पिछड़ गए। दूसरी तरफ मतगणना में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को भारी नुकसान हो रहा है। दुष्यंत खुद अपनी सीट उचाना कलां से पीछे हैं। जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट भी काफी देर तक आगे रहीं, लेकिन फिर पिछड़ गईं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि रुझानों के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। पार्टी (सीएम चेहरा) तय करेगी। कांग्रेस बहुमत लाएगी, जिसका श्रेय, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के नेता और हरियाणा की जनता को जाता है।

5 अक्टूबर को हुआ था मतदान

प्रदेश की 90 सीटों पर 05 अक्टूबर को मतदान हुआ था। चुनाव में 464 निर्दलीय, 101 महिलाओं समेत 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव के दौरान भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) में कांटे टक्कर है। भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने के प्रयास में है। कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी का इंतजार कर रही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image