जेडीयू की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद से विवादों का दौर लगातार जारी है. दरअसल, नई सूची से राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम नहीं होने के बाद जेडीयू सवालों के घेरे में आ गई है. हर कोई यह जानना चाह रहा कि आखिर हरिवंश नारायण सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में क्यों नहीं शामिल किया गया ? वहीं, अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने हरिवंश नारायण सिंह का नाम राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं करने का बड़ा कारण बता दिया है. लेकिन, इससे पहले ही हरिवंश नारायण सिंह से जुड़े सवाल पर वे भड़क गए.
दरअसल, मीडियाकर्मियों के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में किसका-किसका नाम डालना है या नहीं डालना हैं यह आपसे पूछ कर तय किया जायेगा क्या? 9 अगस्त 2022 के बाद जब हम लोग NDA से अलग हुए. इसके बाद से आज तक हरिवंश नारायण सिंह हम लोगों की किसी भी बैठक में नहीं शामिल होते हैं.इतना ही नहीं, संसदीय दल की बैठक में भी नहीं पहुंचते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आशंका जताई कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको मना कर दिया होगा कि किसी भी बैठक में नहीं जाइए. इसी वजह से वह बैठक में शामिल नहीं होते हैं.
इसके साथ ही इस दौरान ललन सिंह, हरिवंश नारायण सिंह पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बीजेपी को बहुमत नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रिय पार्टियों को फोन कर उनके लिए वोट मांगा था. तब जाकर हरिवंश नारायण सिंह जीते और राज्यसभा में उपसभापति बनें. इस दौरान ललन सिंह से यह भी पूछा गया कि, हरिवंश नारायण सिंह जदयू में हैं या नहीं ? जिस पर उन्होंने कहा कि, अब तो ये वह ही बता सकते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि, बीजेपी की इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया आती है.