Daesh NewsDarshAd

हरतालिका तीज आज, पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं कर रही हैं कठिन निर्जला व्रत

News Image

Desk- आज देशभर में हरतालिका तीज मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं.यह व्रत शिव-शक्ति को समर्पित है.

हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस बार हरतालिका तीज का व्रत 6 सितंबर को रखा जा रहा है.

धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत रखने से जीवन में आने वाली सभी तरह की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही दांपत्य जीवन भी सुखमय रहता है. शास्त्रों में हरतालिका तीज का व्रत रखने के कुछ नियम भी बताए गए हैं. इसका पालन करने से व्रत पूर्ण माना जाता है, तो. इस दिन विवाहित महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. तीज के मौके पर विवाहित महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं. हरतालिका तीज का व्रत अन्य व्रतों की तुलना में सबसे कठिन माना जाता है क्योंकि महिलाएं करीब 36 घंटे तक बिना कुछ खाए-पिए निर्जल व्रत रखती हैं.

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image