Desk- हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर आज गिनती चल रही है. दोनों विधानसभा में 90-90 सीटों के लिए मतदान हुए थे. सभी राजनीतिक दलों के द्वारा जोर-जोर से प्रचार किया गया था. मतदान के बाद विभिन्न एजेंसी के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है, वहीं जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को सबसे बड़ा गठबंधन के रूप में दिखाया गया है. मतगणना से पहले कई नेता और प्रत्याशी विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों में जाकर पूजा अर्चना की है.. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी -अपनी जीत का दावा किया है
अभी वोटो की गिनती चल रही है हम आपको ताजा अपडेट दे रहे हैं..
हरियाणा में शुरुआती रुझान में कांग्रेस काफी आगे बढ़ रही है. बीजेपी 18 सीटों पर आगे दिख रही है तो कांग्रेस 55 सीटों पर आगे दिख रही है जबकि निर्दलीय एवं अन्य दल के चार प्रत्याशी आगे दिख रहे हैं. यानी दोनों राज्यों में कांग्रेस और उनका गठबंधन बहुमत की ओर दिख रहा है.
वहीं जम्मू कश्मीर में भी इंडिया गठबंधन बढ़त बनाते हुए दिख रही है अभी तक के रुझानों में इंडिया गठबंधन 46 सीट जबकि भाजपा 25 सीटों पर आगे दिख रही है.
शुरुआती रुझान में बीजेपी के अनिल विज आगे चल रहे हैं, कांग्रेस की विनेश फोगाट आगे चल रही है, जबकि दुष्यंत चौटाला शुरूआती रुझान में पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा आगे चल रहे हैं, जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं, बीजेपी के रविंद्र रैना आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला हरियाणा में आगे चल रहे हैं. हरियाणा में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु पीछे चल रहे हैं. हिसार से निर्दलीय प्रत्याशी सावित्री जिंदल आगे चल रही है.
शुरुआती बढ़त के बाद भाजपा के अनिल विज अब वोटो की गिनती में पीछे हो गए हैं.वही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आगे चल रहे हैं