Desk : भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने हाल ही में लखनऊ में एक आयोजित कार्यक्रम में अंजलि राघव की सहमति के बिना उनकी कमर को टच किया था। हालांकि, अंजलि उस वक़्त असहज महसूस कर रही थीं। लेकिन, पवन सिंह ने इसकी उपेक्षा की थी। बता दें कि, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अंजलि राघव से इस मामले को लेकर माफ़ी मांगी है। इससे पहले अंजलि राघव ने घोषणा की थी कि, वह भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी।
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि, उनका कोई ग़लत इरादा नहीं था। ''अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी मिली तो बहुत बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी ग़लत इरादा नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ़ हुई हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं।
27 अगस्त को पवन सिंह और अंजलि राघव का भोजपुरी गाना 'सइयाँ सेवा करे' रिलीज़ हुआ है। इस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों उत्तरप्रदेश के लखनऊ पहुंचे थे।
अभिनेत्री अंजलि राघव ने कहा कि, पवन सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति के उनकी कमर को ग़लत तरीके से छुआ था। यह घटना एक गाने के प्रमोशनल इवेंट में हुई थी और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के ज़रिए सामने आई। शनिवार को अंजलि ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अंजलि ने बताया कि, उस कार्यक्रम में उनके साथ क्या कुछ हुआ था।
अंजलि ने कहा कि, 'मैं पिछले दो दिनों से बहुत परेशान थी। लखनऊ वाली घटना को लेकर मेरे पास लगातार मैसेज आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि, आपने कुछ बोला क्यों नहीं, कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। कुछ लोग मुझे ही ग़लत समझ रहे हैं। क्या पब्लिक में कोई मुझे ऐसे टच करके जाएगा, उससे मुझे ख़ुशी होगी?
अंजलि ने कहा कि, 'जब मैं शूट पर गई तो मुझे कोई समस्या नहीं हुई थी। तो उन्होंने लखनऊ के इवेंट के लिए बोला तो मैंने हां कर दी। लखनऊ में जब मैं स्टेज पर थी तो पवन सिंह ने मेरी कमर पर हाथ रखते हुए बोला कि, इधर कुछ लगा हुआ है। उससे थोड़ी मेरी नई साड़ी में टैग लगा रह गया था।'
अंजलि के मुताबिक़, मेरे दिमाग़ में आया कि, शायद ब्लाउज का भी टैग लटक रहा होगा। मैं हंसकर उस चीज़ को टाल रही थी कि, अगर मेरा टैग लगा भी है तो यह बात पब्लिक के सामने न बोलकर साइड में भी बोली जा सकती है। मैं पब्लिक के सामने थी इसलिए मैंने उस समय इसे टाला और फिर पब्लिक से बात करने लगी।'
अंजलि राघव ने बताया, 'पवन सिंह ने कहा कि कुछ लगा है. मैंने कहा- नहीं लगा है। उन्होंने फिर कहा कि कुछ लगा है। ऐसे में मुझे भी लगा कि कुछ चिपका है, इसलिए बोल रहे हैं। इसके बाद मैंने अपने साइड में जाकर अपनी टीम के सदस्यों से पूछा कि कुछ लगा है क्या? उन्होंने बोला कि कुछ भी नहीं लगा था. जब मैंने देखा तो पाया कि सच में कुछ भी नहीं लगा था. तब मुझे बहुत ज़्यादा बुरा लगा, ग़ुस्सा आया और रोना भी आया।'
अंजलि राघव का कहना है कि उस वक़्त उन्हें यह समझ नहीं आया कि क्या करना चाहिए क्यों पूरी भीड़ उनकी फ़ैन थी।
अंजलि राघव बताती हैं, 'मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं। अगर मैं वहां कुछ भी बोलती तो क्या वहां मौजूद लोग मुझे सपोर्ट करते? मेरे साथ यहां से कुल तीन-चार लोग गए थे तो वहां जो जनता थी क्या मेरा साथ देती? मैंने सोचा कि मैं उनसे बात करूंगी लेकिन तब तक वो जा चुके थे।' अंजलि राघव कहती हैं कि, मैंने अगले दिन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी ने भी मेरा फ़ोन नहीं उठाया।
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :