पटना: बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर NDA ने घोषणा तो कर दी लेकिन मामला उतना ही सीधा दिखाई नहीं दे रहा है जितना कहा जा रहा है। सोमवार की शाम 4 बजे NDA की तरफ से संयुक्त प्रेस वार्ता कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जानी थी लेकिन अब यह टल गया है। बताया जा रहा है कि NDA में सीट शेयरिंग केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी की वजह से टालनी पड़ी है। हालांकि भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना में हैं और वे सहयोगी दलों से बातचीत कर रहे हैं। रविवार को दिल्ली में बैठक के बाद सीट शेयरिंग की बात करते हुए सभी दलों के नेताओं ने एक ही मैसेज अपने अपने सोशल मीडिया से पोस्ट किया लेकिन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पोस्ट नहीं किया था। हालांकि पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास दिखाते हुए यह जरुर कहा था कि गठबंधन के नेत्रित्वकर्ता जैसा कहेंगे मैं वैसा ही करूंगा। इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था कि मैं मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहूंगा।
बिहार में बहार होगी, नीतीश संग मोदी जी की सरकार होगी। जीतन राम मांझी की मुस्कराहट के पीछे भी उनका दर्द साफ झलक रहा था वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खुलेआम सोशल मीडिया पर शेर लिख अपना दर्द बयां किया। हालांकि इससे पहले कुशवाहा ने एक लंबा पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से अपनी मज़बूरी समझने की अपील की थी और लिखा था कि कुछ स्थितियों की वजह से मैं कुछ नहीं कर पा रहा हूं।
यह भी पढ़ें - सीट शेयरिंग पर महागठबंधन में अब तक नहीं बनी है बात, तेजस्वी - राहुल की मुलाकात से पहले...
सोमवार को दिल्ली से पटना लौटने के बाद NDA के नेताओं ने आज उम्मीदवार के नाम की घोषणा की बात कही थी साथ ही जदयू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भी इस बात की जानकारी दी थी कि शाम 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी लेकिन अचानक कुछ समय बाद वह पोस्ट डिलीट कर दी गई। सोशल मीडिया से सीट शेयरिंग और उम्मीदवार की घोषणा से संबंधित पोस्ट डिलीट किये जाने के बाद माना जा रहा है कि मांझी और कुशवाहा की वजह से ही अब सीट शेयरिंग के बावजूद उम्मीदवार के नाम की घोषणा में देरी की जा रही है। हालांकि भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना में ही हैं और वे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि रविवार को NDA के नेताओं ने सीट शेयरिंग की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की थी जिसके अनुसार जदयू-भाजपा 101-101 सीट, चिराग पासवान की लोजपा(रा) 29 और मांझी कुशवाहा की पार्टी 6- 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लेकिन अब उम्मीदवार के नाम की घोषणा में देरी को लेकर माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग के बावजूद NDA में अभी एकमत नहीं है।
यह भी पढ़ें - सीट शेयरिंग को लेकर इस सवाल पर चिराग के जीजा ने जोड़ लिए हाथ, अपने कोटे के सीटों पर कहा...