मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज में कानून व्यवस्था सुशासन को लेकर लगातार चिंतित रहते हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 150 से अधिक गाड़ियां को झंडी दिखाकर रवाना किया इनमें आधे से अधिक गाड़ियां जो है वह हाईवे पेट्रोलिंग के लिए दी गई है जो हाइवे पर रहेगी और लगभग 70 से अधिक गाड़ियां ट्रैफिक पेट्रोलिंग के लिए दी गई है यह गाड़ियां सभी जिलों के लिए दी गई है हाईवे पेट्रोलिंग के लिए जो गाड़ियां हैं वह हाईवे पर रहेंगे और वहां कानून व्यवस्था के साथ-साथ होने वाले दुर्घटना को लेकर भी कार्रवाई करेगी. अब जिला में पेट्रोलिंग की गाड़ियां ट्रैफिक पेट्रोल की गाड़ियां घूमेगी और लगातार जो भी नियम कानून के खिलाफ काम करेगा उसके खिलाफ पेट्रोलिंग अधिनियम के तहत कार्रवाई भी होगी. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि रूल आफ लॉ का राज है और यही करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार रूल आफ लॉ के राज के लिए चिंतित रहते हैं.