Join Us On WhatsApp

परिवार ने कहा गिरने से हुई मौत पोस्टमार्टम में मिली गोली, सुपौल में छात्रा की संदिग्ध मौत पर पुलिस कंफ्यूज...

सुपौल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई. मामले में परिवार के लोगों ने कहा कि वह घर में गिर गई जिससे मौत हुई जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की बात सामने आई है. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया...

he family said the death was caused by a fall
परिवार ने कहा गिरने से हुई मौत पोस्टमार्टम में मिली गोली, सुपौल में छात्रा की संदिग्ध मौत पर पुलिस क- फोटो : Darsh News

सुपौल: सुपौल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक छात्रा की मौत पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल छात्रा की मौत के संबंध में परिजनों ने बताया कि घर में गिरने की वजह से छात्रा की मौत हुई जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका के सीने से गोली मिला है। मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना को लेकर इलाके में चर्चा काफी तेज है। एक तरफ परिजन हादसा बता रहे हैं जबकि स्थानीय लोग ऑनर किलिंग की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।

घटना सुपौल के वीरपुर थाना क्षेत्र के भीमनगर पंचायत की है जहां मंगलवार की शाम एक रसूखदार कांट्रेक्टर की बेटी अपेक्षा की संदिग्ध मौत उसके घर में हो गई। बताया जा रहा है कि मृतिका 11वीं की छात्रा थी और वह कोटा में रह कर पढाई कर रही थी। मामले में मृतिका के चाचा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि मंगलवार की शाम करीब 6 बजे मृतिका डाइनिंग हॉल में बैठ कर टीवी देख रही थी। वह जब बाथरूम से निकले तो देखा कि वह जमीन पर गिरी हुई है और उसके नाक से खून निकल रहा है। आनन फानन में उसे फिर वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घर के लोगों ने ही मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर शव परिजन को भी सौंप दिया।

यह भी पढ़ें       -        पटना में गुरुवार को भी खूब पकी सियासी खिचड़ी, नीतीश पहुंचे आनंद मोहन और चिराग के यहां तो बाहुबली सूरजभान सिंह ने...

परिजन शव मिलने के बाद उसका अंतिम संस्कार करने के लिए वाराणसी चले गए। इधर जब मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया तो पुलिस अधिकारी चौंक उठे। दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण सीने में लगी गोली बताया गया है। डॉक्टरों ने गोली भी पुलिस को सौंप दी है। मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पड़ोसियों ने इस मामले को ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए कहा कि छात्रा अंतरजातीय शादी करना चाहती थी जिसका परिवार के लोग विरोध कर रहे थे इसलिए संभव है कि उसकी हत्या की गई हो। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि वाराणसी से लौटने के बाद मृतिका के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। इसके साथ ही चर्चा यह भी है कि अगर उसकी मौत गिरने से हुई तो फिर बॉडी से बुलेट कैसे निकला और अगर गोली मार कर हत्या की गई तो फिर परिवार के लोगों ने गोली चलने की आवाज क्यों नहीं सुनी। इसके साथ ही पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मृतिका के घर में हथियार है भी या नहीं। पुलिस को यह भी शक है कि परिवार के लोग कुछ छिपा तो नहीं रहे। हालांकि इस मामले में अब परिवार के लोगों से पूछताछ और पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि छात्रा की मौत कैसे हुई।

यह भी पढ़ें       -        राजधानी में सियासी भोज के बीच सड़क पर पैदल चलते दिखे एक विधायक जी, पत्रकार ने पूछा तो कहा 'झुग्गी झोपड़ी में...'

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp