वैशाली: बिहार में चुनावी माहौल गर्म है इस बीच लालगंज सीट से राजद प्रत्याशी एवं बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसके बाद राजनीतिक महकमे समेत पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई और अब धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए लालगंज के धनुषी के रहने वाले रंधीर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि धमकी उसने नहीं बल्कि उसी के भाई ने दी है।
यह भी पढ़ें - चिराग पासवान के घर खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे CM, पैर छू कर लिया आशीर्वाद...
पुलिस ने धमकी देने वाले युवक संजीत को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि आरोपी मुन्ना शुक्ला के परिवार का करीबी है। जिस सिम से उसने धमकी दी वह उसके सगे भाई के नाम से है और उसने उसे फंसाने की नियत से धमकी दी थी। मामले में सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि परिवार में कुछ विवाद की वजह से सगे भाई को ही फंसाने के लिए आरोपी ने अपने भाई के नाम के सिम से पुलिस कंट्रोल रूम और लालगंज थानाध्यक्ष को फोन कर शिवानी शुक्ला को जान से मारने की बात कही। उन्होंने बताया कि आरोपी संजीत पहले भी हत्या और रेप के मामले में दो बार जेल भी जा चुका है।
यह भी पढ़ें - PM मोदी इस दिन पटना में करेंगे रोड शो, दो जगहों पर जनसभाएं भी करेंगे जबकि...
वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट