Join Us On WhatsApp
BISTRO57

नकली सोने के बिस्कुट के बदले कान की बाली लेकर भाग रहा था अपराधी, तभी..

He was running away with an earring in exchange for a fake g

Danapur-राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना अंतर्गत एक अजीबोगरीब  मामला सामने आया है जहां एक वृद्ध महिला से टेम्पू मे सवार युवक ने  नकली सोने की बिस्कुट  को असली बता कर  उसके कान की बाली ले लिया और टेंपो से उतरकर फरार होने लगा, तभी महिला को शक हुआ कि सोना वाला बिस्कुट नकली है और वह हल्ला करने लगी, सभी लोगों की भी ड्यूटी और युवक को पकड़ लिया.

 सूचना के बाद  मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों आरोपी को अपने गिरफ्त मे ले लिया.  मिराज उर्फ  टकला पिता एजाजूल हसन इशोपुर फुलवारी का रहने वाला है जब की दूसरा राजू पिता मो अजीज  भेट्नरी हवाई अड्डा थाना क्षेत्र का रहने वाला है

 पीड़ित महिला ने बताया कि हम पटना से  टेम्पू  से सगुना मोर पहुंचे ही थे कि कुछ लोग टेंपो पर सवार हुए और सोने की बिस्किट को बेचने की बात करने लगे हम भी लालच में आकर अपने कान की बाली को दे दिया लेकिन तुरंत आभास हुआ कि यह जाली बिस्किट  है मै हल्ला करने लगी भीड़ इकट्ठा हो गई.तत्काल पुलिस पहुंचकर दोनों लोगों गिरफ्तार कर लिया.


दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि  दानापुर थाना अंतर्गत सगुना मोड़ के पास टेंपो पर सवार एक महिला को दो व्यक्तियों द्वारा नकली सोना देकर  महिला की कान बाली लेकर फरार हो गए  महिला द्वारा सूचना देने पर पुलिस के द्वारा तत्काल दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया दोनों व्यक्तियों के पास से महिला का कान का झुमका तथा पिला नकली सोने का 916 लिखा बिस्कुट बरामद किया दोनों व्यक्तियों द्वारा एक अन्य व्यक्ति के बारे मे भी बताया गया  जिसकी निशांदेही पर छापेमारी जारी है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp