Muzaffarpur - अपने ही स्कूल की नाबालिग छात्रा क़े साथ गलत हरकत करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच पड़ताल के बाद आरोप सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आरोपी हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है और अब उन्हें नौकरी से निकलने की तैयारी की जा रही है.
यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के उर्दू पर्दानशी प्राथमिक विद्यालय का है. यहां के हेड मास्टर मजहर जीशान पर गंभीर आरोप लगे हैं इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है.
इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बच्ची बगल के स्कूल में पांचवी क्लास में पढ़ती है. शुक्रवार को जब स्कूल पढ़ने गई थी तो इस दौरान हेडमास्टर साहब उनकी बच्ची को एक रूम में ले गए और वहां बच्ची से कहा की खिड़की बंद कर दो फिर हेड मास्टर ने उनकी बच्ची के कपड़े खोल दिए और फिर गलत करने का प्रयास करने लगे. हेड मास्टर की इस करतूत से भयभीत बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिसके बाद मौके पर ही मिड डे मील बनाने वाली महिला और बगल का एक व्यक्ति दौड़ कर आया, इसके बाद हेड मास्टर ने बच्ची को छोड़ दिया. इस घटना के बाद काफी बवाल हुआ था जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजतन सिंह ने स्कूल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक के निलंबन का आदेश दिया. आरोपी प्रधानाध्यापक के पंचायत नियोजन इकाई को पत्र भेजा गया है. उनहें नौकरी से हटाने को लेकर भी कार्रवाई की जा सकती है.
वही शिकायत पर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है इस संबंध में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर फरार चल रहा है और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई है और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही हेडमास्टर पुलिस की गिरफ्त में होगा और फिर कानून के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी