Patna- FRS सिस्टम से अटेंडेंस बनाने के खिलाफ बिहार भर में एएनएम का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने कार्य बहिष्कार के खिलाफ सख़्ती दिखाई है. कार्य बहिष्कार करने वाली एएनएम के मानदेय भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है वहीं अगर एएनएम अस्पताल की व्यवस्था में किसी तरह की बाधा उत्पन्न करती है तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने कभी निर्देश दिया गया है.
इस तरह के निर्देश का सारण सिविल सर्जन का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक को आदेश दिया है कि जो भी एएनएम कर बहिष्कार कर रही है उस दिन का मानदेय भुगतान नहीं किया जाएगा और इसके साथ ही अगर कोई एएनएम अस्पताल की व्यवस्था में बाधा डालती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. एएनएम के कार्य बहिष्कार के बावजूद अस्पताल में 24 घंटा की सेवा बहाल रखने का आदेश दिया गया है.