झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अब सुप्रीम कोर्ट का रुख अख्तियार किया है. बता दें कि झारखंड में जमीने घोटाला मामले में ED की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में बंद है. हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं अब आगे मामले में सुनवाई के लिए 1 अप्रैल 2024 की तिथि तय की गई है.
बता दें कि जमीन से जुड़े मामले में गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए PMLA की विशेष कोर्ट से अनुमति की मांगी थी जिसे कोर्ट ने इनकार कर दिया था. फिर झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंचे लेकिन हाईकोर्ट ने भी उनकी अनुमति वाली की मांग की याचिका खारिज कर दी और अब झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
गौरतलब है कि ED ने झारखंड के रांची में सेना से जुड़े जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था और 13 दिनों के ED रिमांड पर रखकर पूछताछ की थी। फिलहाल वे रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार जेल में बंद हैं.