DESK:- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अन्तरिम जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को उनके समर्थकों को भी जमानत मिलने की उम्मीद बढ़ी है.हेमंत सोरेन की याचिका पर कल 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.उनकी आचिका पर सुनवाई जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की वहीं पीठ सुनवाई करने वाली है,जिसने ईडी की आपत्ति के बावजूद दिल्ली के सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर फैसला दिया है. याचिका में पूर्व सीएम ने हेमंत सोरेन ने कथित भूमि घोटाला में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने याचिका में यह मांग की है कि उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर अदालत की ओर से जब तक फैसला नहीं आ जाता, तब तक उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने की अनुमति दी जाए.
गौरतलब है कि गिरफ्तारी को चुनौती देनेवाली याचिका को झारखंड हाईकोर्ट नें पहले ही खारिज कर दिया है.बताते चलें कि झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.