Desk-बिहार में हीट वेव का कहर जारी है.पिछले 24 घंटे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया हैऔर आमलोगों से ऐसे सावधानी बरतने की अपील की है.मौसम विभाग के अनुसार मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, नालंदा, भोजपुर, अरवल और बांका में तापमान बढ़ने की संभावना है.
मिली जानकारी के अनुसार अरवल जिले के सदर अस्पताल में 5 मरीजों की लू से मौत हो गयी है.इसके साथ ही कैमूर के मोहनियां में भीषण लू की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गयी. छपरा में 4 लोगों की मौत हो गयी. राजधानी पटना जिले में 4 लोगों ने लू की चपेट में आने से दम तोड़ दिया. गया में लू से 3 लोगों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही आरा में दो लोगों की मौत हो गयी. औरंगाबाद के ही बारुण थाना क्षेत्र के जनकोप गांव में मकान निर्माण के कार्य में लगे एक राज मिस्त्री की मौत हो गई.